logo

पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ली बैठक, लंबित पत्रों के शीघ्र निकाल के दिए निर्देश 

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा पुलिस  कंट्रोल रूम नीमच स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारियों कर्मिचारियों की बैठक ली गई बैठक के दौरान लंबित पत्रों के शीघ्र निराकरण एवं सभी को बेहतर कार्य ओर जल्द से जल्द पुराने प्रकरणों का निराकरण करने के आवश्यक निर्देश दिए गये, साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों के समक्ष उपस्थित फरियादियों की शिकायतों का 07 दिवस में अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिये गये। एसपी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम परिसर में बने नवनिर्मित पुलिस क्वार्टर का अवलोकन करने के साथ ही एसएएफ बैरेक, 24 बटालियन कंपनी ऑफिस व मेस का निरीक्षण किया और अधूरे पड़े निर्माण को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

Top