logo

60 वर्षीय अज्ञात लावारिस व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, पुलिस जुटी परिजनों की तलाश में

नीमच। जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2025 दोपहर 1:45 बजे के लगभग 108 एम्बुलेंस द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड से गंभीर बीमार अज्ञात 60 वर्षीय पुरुष को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया था, जिसकी गत रात्रि शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस द्वरा म्रतक के शव को चीर ग्रह में रखवाया गया है।उक्त मृतक व्यक्ति लावारिस होने से कैंट पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है जिस किसी को भी उक्त मृतक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त हो तो केंट थाना मोबाइल नंबर 704914 2010 एवं जिला अस्पताल चौकी मोबाइल नंबर 7049142110 पर संपर्क कर मृतक व्यक्ति के बारे में जानकारी दे ताकि म्रतक के परिजनों की तलाश की जा सके।

Top