नीमच l नीमच जिले में सफाई कर्मचारियों में हितो की रक्षा करने वाली कर्मचारी ट्रेड यूनियन संस्था अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रेल्वे पार्क में नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौतम लोट एवं महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप एवं मेवाड वाल्मीकि सेवा संस्था सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष पटेल सुरेश चंद्र टांक की गरिमामय उपस्थित मे समपन्न हुई।जिसमे सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के साथ समाज हित में कई निर्णय लिए गए है l उक्त बैठक में सभी ने सयुक्त रूप से सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि नीमच जिले के सफाई कर्मचारियों की मांगो को लेकर बहुत जल्द जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जायेगा और आंदोलन किया जायेगा l बैठक के बाद महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप एवं मेवाड वाल्मीकि सेवा संस्था राजस्थान सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष पटेल सुरेश चंद्र टांक एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद गौतम लोट को पुष्प माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया l बैठक में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौतम लोठ, महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष एवं पटेल सुरेश चंद्र टांक समाज के वरिष्ठ श्याम शरण पथरोड ,सफाई मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष सरजू कुमार दिल्लीवाल, मंदसौर से किशोर तंवर , ओमप्रकाश खरे अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला अध्यक्ष किशन उर्फ कृष्णा घारू, मनासा जिला महामंत्री उमेश आदिवाल , रामपुरा नगर अध्यक्ष कमल कलोसिय , सिंगोली से नगर अध्यक्ष निर्मल टांक , जीरन नगर अध्यक्ष शेलेंद्र सरपटा , जावद नगर अध्यक्ष प्रदीप राडोदिय, नीमच शहर अध्यक्ष जितेंद्र घेंघट रामकरण पंवार, शेलेंद्र घेंघट, जितेंद्र धुलिया भादवा माता ओम प्रकाश खरे (फौजी)उपस्थित थे l