नीमच । भारतीय जनता पार्टी कि जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने बताया कि भाजपा जिले के सभी मंडलों मे संविधान गौरव अभियान जो कि 11 जन. से प्ररम्भ हो चुका है एवम् 25 जन. तक चलेगा। नीमच जिले मे संगठन कि योजना अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों कि रूपरेखा तय कर लि गई है पार्टी पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ प्रदान कि गई है पार्टी के सभी कार्यकर्ता “हमारा संविधान-हमारा सम्मान” यह संपल्प लेकर के पार्टी के इस अभियान को पूर्ण करेंगे।देश कै प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्रुत्व मे संपूर्ण भारत मे यह अभियान मनाया जा रहा है हम सब भारतवासियोन के लिये हमारा संविधान पवित्र और सर्वोच्च है , कांग्रेस ने परम पवित्र संविधान और इसके निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का सदैव अपमान किया है इस बात के अनेक उदाहरण है कि कोंग्रेस पार्टी ने सदैव संविधान का गला घोटकर अपने कुशासन मे एक काला अध्याय लिखने का काम व संविधान को कलंकित करने का क्रुत्य किया है । कर्मवीर प्रधानमंत्री मोदी के नेत्रुत्व मे अम्बेडकर जी के सम्मान मे उनके जीवन से जुड़े जो प्रमुख स्थल है उन्हे पंचतीर्थ के रुप मे स्थापित किया है हमारा संविधान हमारे वर्तमान एवम् हमारे भविश्य का मार्ग दर्शन है हमे गर्व है की हर देशवासी और विकसित भारत का निर्माण इसी पवित्र संविधान के तहत हो इसके लिये भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है ।इस अभियान को लेकर संगठन स्तर पर पार्टी द्वारा दिये गये विभिन्न कार्यक्रम नीमच जिले मे तय किये गये है जिन्हे 25 जन. तक मंडल , बुथ ,व जिला स्तर पर भव्य व गरिममयि रुप मे पूर्ण किये जयेंगे।जिसमें भाजपा अनुसुचित जाती मोर्चा कै माध्यम से भी जिला मुख्यालय पर गोष्ठियाँ आयोजित कि जाएगी जिसमें पार्टी द्वारा प्रदेश से तय अतिथि वक्तागण आयेगे साथ ही स्कुल, कालेज मे प्रनोत्तरि, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा । युवा मोर्चा द्वारा युवाओ मे अम्बेडकर जी के योगदान और भाजपा कि संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जायेगा । श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने पार्टी के जिले के सभी पदाधिकारियों , मंडल ,मोर्चा ,प्रकोष्ठ, प्रकल्प के पदाधिकारियों , विभिन्न निकायों के जनप्रतिनिधियों ,देव्दुर्लभ पार्टी कार्यकर्ताओं ओर जिलेभर की जागरूक जनता से अह्वान किया है कि सभीजन पार्टी द्वारा आयोजित इस अभियान मे अधिक से अधिक संख्या मे सहभागी बने एवम् अभियान को सफल बनाये।