नीमच।मनासा में एक डाक्टर द्वारा मरीजों का खुले में इलाज किया जा रहा,मनासा शहर के मंदसोर नाका स्थित एक निजी चिकित्सालय के डाक्टर द्वारा मरीजों का खुले आसमान के नीचे ईलाज किया जा रहा हैं।जानकारी के मुताबिक अपुर्व मेडिकल के पास शासकिय चिकित्सालय से सेवा निवृत्त डॉक्टर आरके जोशी द्वारा मरीजों का खुले में इलाज किया जा रहा हैं।जिसका विडियों शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बतादे कि डाक्टर द्वारा लोगों के जान के साथ खिलवाड कर इस तरह खुले में ईलाज किया जा रहा हैं। वही मामले में ब्लाक मेडिकल अधिकारी निरूपमा झा ने बताया कि मुझे भी जानकारी मिली है डाक्टर द्वारा इस तरह जनता के इलाज में लापरवाही को लेकर मेरे द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को वअवगत करवायादिया। आगे की कार्रवाई वो ही करेंगे। मामला गंभीर है डाक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।