logo

कलेक्‍टर एवं ए.एस.पी. की उपस्थिति में समपन्न हुआ फायनल रिर्हसल 

नीमच। नीमच जिले में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परांगत गरिमा के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रं.-2 नीमच पर आयोजित होगा। समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योंजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित झांकियां निकाली जाएगी। नीमच में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ध्वजोत्तोलन कर भव्‍य परेड की सलामी लेगी। गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।    गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः 8 बजें झण्‍डा वंदन किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रातः9.00 बजे प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ध्वजोत्तोलन कर, आयोजित भव्य परेड की सलामी लेंगी तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों और वन विभाग, नगर सेना एंव एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन स्काउट की टुकडी भी शामिल होगी।    इस अवसर पर नगरपालिका,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, जिला पंचायत, उद्यानिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, महिला एंव बाल विकास विभाग सहित विभिन्न 14 विभागों द्वारा विकास गतिविधियों योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकिया भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस पर विकासखंड, ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें और स्कूली बच्चों की प्रभात फैरी भी निकाली जायेगी।कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, ए.एस.पी. नवलसिंह सिसोदिया की उपस्थिति में गंणतत्र दिवस समारोह की तैयारियों की फुल ड्रेस रिहर्सल (अंतिम पूर्वाभ्यास) शुक्रवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच के मैदान पर किया गया। इस अंतिम पूर्वाभ्यास में सभी टुकडियों ने भव्‍य मार्च पास्ट परेड प्रस्‍तुत की तथा विभिन्‍न 5 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग देश भक्ति पूर्ण सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रिर्हसल में कलेक्टर एवं ए.एस.पी.ने भव्‍य परेड का निरीक्षण कर, परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अरविंद डमोर, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे़, डॉ.राजेश पाटीदार, नगर पालिका सीएमओ महेन्‍द्र वशिष्‍ठ, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थें।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: