logo

जिले की नगर पालिका और परिषद में दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने व अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग, काम बंद हड़ताल की दी चेतावनी,अभा सफाई मजदूर संघ ने सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच जिले की नगर पालिका एवं नगर परिषद में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर संयुक्त संचालक उज्जैन के मार्गदर्शन पत्र प्राप्त होने के बावजूद नियमिती करण के आदेश जारी नहीं किया जा रहे हैं जिसको लेकर जिले के समस्त सफाई कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है इसके अतिरिक्त जिले के सफाई कर्मचारी की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने शुक्रवार को 10 दिन के भीतर उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा है साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो नीमच जिले के समस्त सफाई कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि नीमच जिले की समस्त नगर पालिका एवं नगर परिषद में दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमितीकरण करने हेतु शासन एवं संयुक्त संचालक उज्जैन से मार्गदर्शन पत्र प्राप्त हो चुके हैं लेकिन जिले की समस्त नगर परिषदों जिसमें रामपुरा मनासा जीरन सिंगोली जावद के द्वारा शासन के आदेशों का पालन करने भी पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जा चुके हैं और समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी है बावजूद उसके अधिकारियों द्वारा शासन के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है और सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण की योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है कई सफाई कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो चुके हैं और कई सफाई कर्मचारियों की मृत्यु भी हो चुकी है बावजूद उसके नियमितीकरण की योजना से कर्मचारी वंचित है इसके अतिरिक्त जीरन नगर परिषद में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी अस्थाई सफाई कर्मचारी महिला को बिना किसी कारण बताएं कार्य से निकाल दिया गया है जिसे पुनः काम पर रखा जाए, शहर में बढ़ती कॉलोनी और विकास को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए,नगर पालिका और नगर परिषद मैं कार्यरत सफाई कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद सेवानिवृत व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य को अस्थाई सफाई कर्मचारी का पद पर रखा जाए जैसी मांगे शामिल की गई थी।

Top