logo

समारोहपूर्वक मनाया गया 15 वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस,कलेक्टर ने दिलाई मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में 25 जनवरी 2025 शनिवार को 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम  पर जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहूसहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने निर्वाचन के दौरान विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्‍कृष्‍ट कायों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर , सम्‍मानित किया गया। उपस्थित नवीन मतदाताओं का सम्‍मान भी किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित भी किया। इस अवसर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में योगदान देने उत्‍कृष्‍ट बीएलओं, सुपरवाईजर, कैम्‍पस एम्‍बेसेडर, जिले में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त छात्र-छात्राओं  को प्रशिस्‍त पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया।कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा ने 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत परिसर में उपस्थितजनों को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। समारोह में तीनों विधानसभा क्षैत्र जावद , नीमच एंव मनासा के प्रतिकस्‍वरूप नवीन मतदाताओं,बीएलओ को एवं निर्वाचन के दौरान किये गये विभिन्‍न दायित्‍वों का सक्रीय एवं तत्‍परतापूर्वक निर्वहन करने प्रशिस्‍त पत्र प्रदान कर, सम्‍मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छत्राओं को भी प्रशिस्‍त पत्र प्रदान कर सम्‍मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया, तथा उप जिला निर्वाचन संजीव साहू ने आभार माना। जिले में उपखण्‍ड स्‍तर एवं मतदान केन्‍द्र स्‍तर पर भी 15 वे राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया है। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रिती संघवी, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित किया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संजीव साहू, निर्वाचन सुपरवाईजर अजय शुक्‍ला सहित विभिन्‍न अधिकारियो ने अतिथियों को मतदाता दिवस का बैज लगाकर स्‍वागत किया।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: