नीमच। जिला पंचायत परिसर में सोमवार को जल जीवन मिशन की हर घर नल जल योजना के प्रचार प्रसार के लिए एलईडी वाहन को जिला पंचायत अध्य्क्ष सज्जन सिंह चौहान व जल निगम के अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अध्य्क्ष सज्जन सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वाहन को रवाना किया गया।एलईडी वाहन के माध्यम से लोगों को शुद्ध पानी के उपयोग और उसे संरक्षित करने सहित दूषित पानी पीने से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। जल निगम के अधिकारीने दिनेश उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के हर परिवार को शुद्ध जल मिले इसके लिये केंद्र व राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।ओर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।जिले के हर ब्लाक में समितियो का गठन किया गया है इस जागरूकता कार्यक्रम में एनजीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है।