नीमच। वर्तमान में बकाया चल रही जलकर एवं संपत्ति कर की वसूली हेतु नगर पालिका सीएमओ एवं प्रशासक के निर्देश पर नगर पालिका ने जलकर व संपत्ति कर वसूली शिविर का आयोजन आज से प्रारंभ किया है वसूली शिविर के 2 कैंप लगाए गए हैं जो वार्ड वाइज वसूली करेंगे एक शिविर शहर के 40 नंबर चौराहे पर तो दूसरा शिविर इंदिरा नगर के मांगलिक भवन पर लगाया गया है इस शिविर में 6 -6 सदस्यों की दो टीमें लगाई गई है जो जलकर एवं संपत्ति कर की वसूली करेगी। सहायक राजस्व निरीक्षक महावीर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बकाया चल रही जलकर एवं संपत्ति कर की वसूली के लिए नगर पालिका सीएमओ सीपी राय व प्रशासक के निर्देश पर आम जनता की सुविधा के लिए वसूली शिविर का आयोजन किया गया है यह वसूली शिविर शहर के विभिन्न वार्डों में आयोजित किया जाएगा शिविर की शुरुआत आज सोमवार से की गई है जिसमें 2 कैंप लगाए गए हैं पहला कैंप भारत माता चौराहे पर तो दूसरा इंदिरा नगर मांगलिक भवन पर इसमें आम जनता परेशान ना हो इसलिए वह इस शिविर में आकर जलकर एवं संपत्ति कर की राशि जमा करा सकते हैं।