नीमच। शहर की नई कृषि उपज मंडी चंगेरा में सोमवार को लहसुन परिसर में एक किसान और पिकअप चालक के बीच विवाद की स्थिति बन गई। विवाद की सूचना मिलते ही मंडी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगलावदा-चंगेरा मंडी में सोमवार को किसान विनोद धाकड़ ग्राम चमड़िया रतनगढ़ निवासी लहसुन लेकर मंडी पहुंचा था। उक्त किसान ने छपरे के नीचे उपज का ढेर लगाया था। इसी दौरान एक पिकअप वाहन के चालक ने ढेर पर वाहन चढ़ा दिया। वाहन चढ़ाने से लहसुन की उपज खराब हो गई। किसान ने जब पिकअप वाहन के चालक से बात शुरू की तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मंडी इंस्पेक्टर समीरदास मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। साथ ही पिकअप को जप्त कर आगे की कार्यावाही की गई। इसके अलावा मंडी इंस्पेक्टर ने अनाउंस भी करवाया कि आगे से कोई भी वाहन छपरे में प्रवेश नहीं करेगा। यदि प्रवेश करता है तो वाहन को जब्त कर कार्यावाही की जाएगी।