नीमच। नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले ग्राम बामनिया निवासी पीड़ित परिवार श्रीमती कृष्णा पाटीदार पति भेरूलाल पाटीदार ने ग्राम जेतपुरा निवासी संदीप पाटीदार ओर उसके सहयोगियों पर उनकी बालिक पुत्री प्रवीणा पाटीदार को बहला फुसला कर भगा लेजाने के आरोप लगाते हुए सभी आरोपियो पर कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर ओर एसपी के नाम सोपा है दिए गए आवेदन में पीड़ित परिवार ने बताया की दिनांक 05-12-2024 को संदीप पाटीदार और उसके सहयोगी RRM कालेज भाटखेड़ा से प्रवीणा को भगाकर ले गए है भगाकर ले जाने उपरांत व् बयान अनुसार धार में संदीप और प्रवीणा ने शादी कर ली है संदीप पाटीदार की जन्म दिनांक 21/06/2004 है जिसके अनुसार उसकी उम्र 21 वर्ष की नहीं है जो की कानूनन अपराध है शादी करवाने व् भागकर ले जाने में संदीप पिता सुरेश पाटीदार का सहयोग करने वाले राजेश पटेल पाटीदार निवासी तरनोद धार,नितिन पाटीदार पिता राजेश पटेल निवासी तरनोद धार ( संदीप के जीजा )कविता पति नितिन पाटीदार निवासी तरनोद धार (संदीप की बहिन )पंडित जिन्होंने लडके की 21 वर्ष उम्र नहीं होते हुए यह शादी करवाई है और शादी के फोटो जारी किया है।,सुरेश पाटीदार पिता राधेश्याम निवासी जेतपुरा तह मल्हारगढ़ (संदीप का पिता),श्यामाबाई पति सुरेश पाटीदार निवासी जेतपुरा तह मल्हारगढ़ (संदीप की माता),महेंद्र सिंह राजपूत निवासी सोनी तह मल्हारगढ़ ( संदीप के साथ भगाने और शादी करवाने में सहयोगी ) पर कार्यवाही की जाए।आवेदन में पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रवीणा को बुलवाकर जो बयान लिए है उसमे पुलिस की भी संलग्ता प्रतीत होती है क्यों की पुलिस ने संदीप को नहीं बुलाया है और न ही संदीप के बयान लिए गए। संदीप का उम्र समन्धित कोई दस्तावेज मार्कसीट आधार कार्ड KYC नहीं लिए गए और न शादी का कोई प्रमाण पत्र लिया गया।केवल शादी को सही मान लिया गया हैपुलिस ने प्रवीणा को बुलाकर जो बयान लिए है वो भी किसी परिवार वालो के सामने नहीं लिए है और नहीं परिवार वालो से किसी से मिलवाया है और न ही बात करवाई है हमारी बालिका प्रवीण पाटीदार बालिग है लेकिन वो भोली भाली है व् इनके सडयंत्र में फस गई है और उक्त घटना क्रम शुरू से पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है इसमें पुलिस विभाग के अधिकारियो की भी मिलीभगत है लड़के की उम्र 21 वर्ष नहीं होते हुए भी उनके खिलाफ कोई करवाई करने बजाय उसका व् उसके परिवार का सहयोग किया जा रहा है,दिए गए अबेदन में मांग की गई है कि घटना क्रम की जांच की जाये और दोसियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कारवाही की जाये।