नीमच। नीमच जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कनावटी में ग्रामीणों ने पटवारी और आरआई पर नक्शा विहीन गांव में नक्शा बनाकर व भूमाफिया को नक्शा बनाकर देने के आरोप लगाए हैं साथ ही बताया है कि गांव की शासकीय भूमि पर भूमाफिया का कब्जा है जिसको लेकर पूर्व में तीन बार कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिए जा चुके हैं परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसको लेकर ग्राम कनावटी के ग्रामीण मंगलवार को फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सोपा ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में सागर मंथम को बताया गया कि ग्राम कनावटी में महू नसीराबाद रोड पर देवनारायण मंदिर स्थापित है और मंदिर के पीछे की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 225 जिस पर विमल कुमार पिता सागरमल मोगरा द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है ओर देवनारायण के आसपास की शासकीय भूमि को अपना बताया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद जब भी मौके पर पटवारी और गिरदावर जाते हैं तो अतिक्रमण कर्ता विमल मोगरा का ही पक्ष लेते हैं जिसकी वजह से निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो पा रही है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कनावटी नक्शा विहीन गांव है उसके बावजूद भी गिरदावर द्वारा विमल मोगरा को गांव के नक्शे बना कर दिए जा रहे हैं और जब गांव वाले नक्शा मांगते हैं तो पटवारी और आर आई यह कहकर टाल देते हैं कि कनावटी नक्शा विभिन्न गांव है दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग के साथ शासकीय भूमि से विमल मोगरा का कब्जा हटाने की मांग की है।