नीमच। नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवड़ मालखेड़ा मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें दो बाइको की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राहुल पिता भेरुलाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उचार निम्बाहेड़ा राजस्थान जो कि ग्राम शक्ति फायनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता है मंगल वार को वह बाइक से ग्राम नेवड में क़िस्त कलेक्शन के लिए जा रहा था तभी ग्राम नेवड मालाखेड़ा मार्ग मुड़ाव पर पीछे अपनी बाइक पर सवार होकर आ रहे मुदित पिता समरथ सोनी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम कंजार्डा से उसकी जिरदार टक्कर हो गई। इस घटना में उपरोक्त दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते दोनों को रेफर कर दिया गया है।