logo

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दादा पोती घायल जिला चिकित्सालय किया भर्ती उपचार जारी

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरबढ़िया से जावद फंटा फोर लाइन पर बुधवार शाम 5:00 बजे के लगभग एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें पिकअप चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दादा पोती को टक्कर मार दी, इस घटना में बाइक पर सवार दादा और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दादा को रेफर कर दिया गया वहीं पोती का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में घायलों के परिजन भावना कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलाश पिता पन्नालाल उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम बसेरा थाना प्रतापगढ़ और योगिता पिता पंकज कुमावत उम्र 4 वर्ष निवासी बसेरा एक बाइक पर सवार थे, दूसरी बाइक पर भावना अपने पति पंकज कुमावत के साथ थी उपरोक्त चारों भावना के माईके नयागांव बाइक से जा रहे थे इसी दौरान भरबढ़िया फेंट से जावद फंटा के बीच हाईवे पर पिकअप चालक ने उनके ससुर कैलाश की बाइक को टक्कर मार दी इस घटना में कैलाश और योगिता घायल हुए हैं जिसमें कैलाश की हालत गंभीर है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

Top