नीमच। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन द्वारा बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर कलेक्टर कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया, अपनी मांगों को लेकर किए गए आंदोलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई साथ ही वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा, दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि उचित बुनियादी ढांचे और आवश्यक मानव संसाधन के साथ स्थानीय जरूर का ख्याल रखते हुए कानून के तहत सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2 को आंगनवाड़ी सह क्रेच के रूप में संस्थागत बनाने के लिए पर्याप्त वित्तीय आवंटन किया जाए, नियमितीकरण पर गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को ग्रेच्युटी पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को तुरंत लागू किया जाए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रूप में नियमित किया जाए, वेतन भत्ते किराया मोबाइल फोन रिचार्ज आदि के सभी बकाया बिलों का भुगतान किया जाए, सभी के लिए भोजन स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा आय नौकरी और आश्रय सुनिश्चित किया जाए, श्रम संहिताएं वापस ली जाए,टेक होम राशन सभी वास्तविक हितग्राहियों को प्राप्त हो इस हेतु भारत सरकार द्वारा नवीन प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।जैसी 16 सूत्रीय मांगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन द्वारा दिए गए ज्ञापन में शामिल की गई।