नीमच। 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए शासन एव स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से दूसरे डोज वेक्सिनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिसको लेकर जिले में 75 सत्र आयोजित किए गए हैं यहां बड़ी संख्या में 15 से 18 वर्ष के बालक बालिका सेकंड डोज वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं मंगलवार को स्थानीय क्रमांक 2 विद्यालय परिसर में वैक्सीनेशन कराने बड़ी संख्या में छात्र छात्रा पहुचे थे।जहाँ श्याम तक 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन का दूसरा डोस लगाया गया। वेक्सीन मैनेजर विजय कुमार बड़ोले ने जानकारी देते हुवे बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए थे कि 28 दिन बाद 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को वैक्सीनेशन का दूसरा डोस लगाया जाना है जिन छात्र छात्राओं को 3 और 4 तारीख को प्रथम व्यक्ति नेशन का डोज दिया गया था उन बच्चों को आज 28 दिन बाद दूसरा डोस दिया जा रहा है जिसको लेकर पूरे जिले में 75 सत्र आयोजित किए गए हैं जहां जागरूक माता-पिता बच्चों को लेकर वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं।