नीमच। जिला मुख्यालय नीमच हेतु स्वीकृत सी.एम.राइज स्कूल भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर बुधवार को पालक महा संघ ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा, जिसमे बताया गया कि शासन की महत्वपूर्ण शिक्षा संबंधी कार्य योजना के अंतर्गत प्रदेश में सी. एम. राइज स्कूल प्रारंभ किए गए हैं जिनका उद्देश्य निम्न आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी सर्व सुविधायुक्त भवनों में गुणवत्तापूर्ण निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा मिल सके। पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई नीमच सदैव जिले के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के मौलिक अधिकारों के हितों के संरक्षण हेतु संगठन के रूप में कार्य करता चला आ रहा है।नीमच जिले के अंतर्गत ही तहसील जावद एवं तहसील मनासा में उक्त स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन आश्चर्य की बात है कि नीमच जिला मुख्यालय होने के बावजूद यहां स्वीकृत भवन निर्माण हेतु शहर वासियों की सुविधा को देखते हुए सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माण करने हेतु उपयुक्त स्थल का अंतिम रूप से चयन आज तक नहीं हुआ है जो शहरवासियों के लिए दुर्भाग्य का विषय है पालक संघ जिला इकाई नीमच द्वारा इस समस्या का शीघ्र निराकरण हेतु 5 दिसंबर 2024 को भी शहर के मध्य क्रमांक 02 स्कूल परिसर में उपर्युक्त पर्याप्त जमीन होने से निर्माण हेतु ज्ञापन दिया जा चुका है।पालक महासंघ जिला इकाई नीमच एवं (महिला विंग) जिला ईकाई नीमच के सभी पदाधिकारी एवं शहर के पालकगण की ओर से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि शहर के छात्र-छात्राओं को शीघ्र सर्वसुविधायुक्त वातावरण में शिक्षा मिले इस हेतु जिला मुख्यालय पर स्वीकृत सी.एम.राईज स्कूल भवन निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल का शीघ्र चयन कर निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में प्रारंभ किया जाए।