नीमच। त्रैमासिक बोनस के भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को विधुत आउटसोर्स कर्मचारी विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारी के नाम विज्ञापन सोपा, दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि हम समस्त कर्मचारी विधुत विभाग संभाग अंतर्गत आउटसोर्स श्रमिक के रूप में कार्यरत है।आउटसोर्स श्रमिक प्रदाय एजेंसी मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्रा. लिमि.मुम्बई द्वारा बोनस का भुगतान त्रेमासिक अवधी में किया जाता है परंतु एजेंसी द्वारा माह अक्टुबर- 2024 से दिसम्बर-2024 तक के त्रेमासिक बोनस का भुगतान आज दिनांक तक हम श्रमिकों को नहीं किया गया है। जबकि श्रम कानूनों के तहत् प्रतिमाह / त्रेमासिक बोनस का भुगतान वेतन के साथ 07 तारीख तक अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। बोनस भुगतान के सम्बंध में कम्पनी प्रबंधन द्वारा भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है और न ही वर्तमान में एजेंसी का स्थानीय कार्यालय है जहाँ सम्पर्क किया जा सके। दिए गए ज्ञापन में विद्युत आउटसोर्स कर्मचारी ने मांग की है कि हम सभी आउटसोर्स कर्मचारी का त्रैमासिक बोनस का भुगतान अभिलंब कराया जाए।