नीमच। जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 5.30 बजे के लगभग जावद निवासी कालूराम पिता भेरूलाल में 40 वर्ष को 108 एंबुलेंस की मदद से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।जिसकी गुरूवार सुबह 10.15 मिनट पर उपचार के दौरान मौत हो गई है। उक्त मृतक कालूराम की कोई पहचान नहीं होकर फिलहाल वह लावारिस है।पुलिस द्वरा म्रतक के शव को जिला अस्पताल चिर ग्रह में रखा गया है, अगर किसी को भी उक्त मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो कैंट थाने के मोबाइल नंबर- 7049142010 या जिला अस्पताल चैकी के मोबाइल नंबर- 7049102110 पर संपर्क कर सूचना दे ताकि म्रतक के परिजनों का पता लगाया जा सके।