logo

ट्रेन हादसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच।  बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दुदरसी रेल्वे ट्रेक के समीप झाड़ियां में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव मिला है।उक्त म्रतक का नाम नंदराम डांगी निवासी दलोदा है जो जावद के छात्रावास में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में पदस्थ था।जो रोजाना दलोदा से ट्रेन में बैठकर नयागांव उतरते थे और उसके बाद वह छात्रावास में ड्यूटी करने जाते थे।हमेशा की तरह 27 जनवरी को भी वह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे ड्यूटी करने के पश्चात वह घर नहीं लोटे।तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने आरपीएफ थाने पर दर्ज कराई थी। उसके पश्चात नंदराम के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई।जिसपर नंदराम डांगी की अंतिम लोकेशन दुदरसी के आसपास पाई गई।परिजनों ने पुलिस की सहायता से उनको दुदरसी गांव ओर रेलवे पटरी के आसपास ढूंढा तो रेलवे पटरी के समीप झाड़ियों में उनका शव दिखाई दिया।जिसकी सूचना बघाना पुलिस को भी दी गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर म्रतक के शव को जिला अस्पताल लाया गया।जहा गरुवार सुबह म्रतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया,बताया जा रहा कि मृतक नंदराम डांगी एक हाथ से विकलांग थे। हादसा कैसे हुआ यह तो जांच का विषय है।संभावना जताई जा रही की वह ट्रेन में बैठकर वापस घर लौट रहे  थे इसी दौरान यह हादसा हुआ होगा।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।

Top