logo

प्राचार्य द्वरा छात्र के साथ मारपीट के विरोध में एबीवीपी ने किया ताला बंदी प्रदर्शन,वोरिध के बाद प्रचार्य को किया गया पद मुक्त

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवली देवली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ द्वारा स्कूल का कांच फोड़ने की बात को लेकर कक्षा नवी के छात्र हिमांशु नागदा के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी इस मारपीट के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको लेकर परिजनों ने सिटी थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी और उसके बाद उसका उपचार ओर मेडिकल भी पुलिस द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय में कराया गया था।उक्त मामले के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने ग्राम रायबरेली देवली पहुंचकर स्कूल में तालाबंदी विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की गई,साथ ही प्राचार्य के खिलाफ उचित और वैधानिक कार्रवाई की मांग भी की गई उक्त विरोध प्रदर्शन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ को स्कूल प्राचार्य के पद से मुक्त कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अटैक किया गया है।सागर मंथन इस विरोध प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ पीड़ित छात्रा परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उक्त मामले को लेकर एक ज्ञापन भी शिक्षा अधिकारी को सौपा है 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता शुभम अहीर ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रेवली देवली में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ द्वारा कक्षा नवी के छात्र हिमांशु नागदा के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की गई है इसके विरोध में आज हमारे द्वारा यहां विरोध प्रदर्शन किया गया है साथ ही प्राचार्य को पद से हटाने और उचित कार्रवाई की मांग भी की गई है यदि उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा।

इस मामले में शिक्षा अधिकारी सुजान मल माँगरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त हुई थी विद्यार्थी परिषद की मांग है कि प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ द्वारा छात्र हिमांशु नागदा के साथ जो मारपीट की गई है उस मामले में प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।विद्यार्थी परिषद की मांग पर प्राचार्य को पद से हटकर जिला शिक्षा कार्यालय में अटैच किया गया है मामले में जांच की जा रही है दोषी पाई जाने पर उचित और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Top