logo

मान्यता नियमो में विसंगति के विरोध में बंद रहे निजी स्कूल,गंधी प्रतिमा के समक्ष किया प्रदर्शन

नीमच। मान्यता नियमो में विसंगति के विरोध में आज जिले भर के निजी स्कूल बंद रखे गए।ओर निजी स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को गाँधीवाटिका में गंधी जी की प्रतिमा के समक्ष सरकार को सद्बुद्धि देने व नियमों का सरलीकरण करने प्रदर्शन किया गया। निजी स्कूलों के संचालन को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है।जिसमे मान्यता नवीनीकरण के नियमों को लेकर निजी स्कूल एसोसिएशन विरोध पर उतरा है।उन्होंने गुरूवार को एक दिवसीय प्रदर्शन करते हुए जिले भर के सभी निजी स्कूल बंद रखे,वहीं जिला व तहसील स्तर पर भी अलग-अलग स्थानों पर निजी स्कूल संचालको ने विरोध प्रदर्शन किया नीमच तहसील के स्कूल संचालक गुरुवार दोपहर 1 बजे गांधी वाटिका में एकत्रित हुए और गांधी प्रतिमा के सामने विरोध जताया।संघ जिलाध्यक्ष अजय भटनागर ने सागर मंथन को बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने कक्षा1 से 8 तक के नवीन एवं मान्यता नवीनीकरण में नए नियमों जैसे एफडी, मान्यता शुल्क एवं रजिस्टर्ड किरायानामा जोड़ा गया है इसके विरोध में गुरूवार 30 जनवरी को प्रदेश के सभी विद्यालय एक दिवसीय बंद कर सरकार को अपना सांकेतिक विरोध दर्ज कराया है निजी स्कूलों की मांग है कि सरकार जो भी नए नियम बनाए,वह नवीन विद्यालयों पर लागू हो।पूर्व से संचालित विद्यालयों को पूर्व अनुसार ही संचालित रखा जाए।उक्त निर्णय के बाद उन्होंने जिले के सभी संचालकों से आव्हान किया है।कि 30 जनवरी को सभी विद्यालय बंद रखेंगे।30 जनवरी को शहीद दिवस भी है इसलिए नीमच शहर व तहसील में स्थित स्कूलों के संचालक दोपहर 1 बजे शहर में स्थित गांधी वाटिका में दोपहर 1 बजे एकत्रित हुए थे और गांधीजी की प्रतिमा के सामने मौन प्रार्थना की गई है।

Top