नीमच। मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौपड़ गट्टा एरिया में बीती रात किराए के मकान में रह रहे 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पत्नी द्वरा पुलिस को दी जिसपर मनासा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा बनाकर मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय पीएम के लिए लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया।वहीं मामले में पुलिस अब घटना क्रम में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राहुल पिता राजू चंदेल उम्र 30 वर्ष जाति बंजारा मूल निवासी कुकड़ेश्वर वर्तमान निवासी चोपड़ गट्टा एरिया मानसा ने बीती रात अपने ही किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या करली। जिसकी सूचना मृतक राहुल की पत्नी आशा ने पुलिस को दी थी परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतक की पत्नी ने किसी की मदद से शव को फांसी के फंदे से उतार लिया था। जानकारी में यह भी सामने आया है कि राहुल चंदेल ने आशा के साथ 4 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था तबसे ही वह परिवार से अलग मनासा में निवास कर रहा था।उक्त मामले में मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने जानकारी देते हुवे बताया कि बीती रात राहुल पिता राजू चंदेल जाती बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी मानसा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना उसकी पत्नी द्वारा पुलिस को दी गई थी परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही पत्नी ने किसी की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया था इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वरा मौका पंचनामा बनाकर मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां तीन चिकित्सकों की पैनल में मृतक राहुल के शव का परीक्षण कराया गया है मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।