logo

50 प्रतिशत शंख्या के साथ शुरू हुवे विद्यालय

नीमच।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया था कि 1 फरवरी, 2022 से प्रदेश के सभी स्कूल पुनः खोले जायेंगे।जिसमे कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित की जाएगी साथ ही आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श करने के बाद ही यह निर्णय लिया है। क्रमांक 2 प्राचार्य ज्ञान वर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपसे 50% संख्या के साथ विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं जिसमें कक्षाओं के संचालन के दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाईन कक्षाएं पूर्व की तरह ही संचालित की जायेगी।वही छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जाएगे। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास उपलब्ध कराने के बाद 50 प्रतिशत क्षमता के अन्तर्गत शेष बची क्षमता में कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

 

Top