logo

खाद्य विभाग ने की कार्यवाही,सामग्रियों के लिए सैंपल,

नीमच। कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया है।खाद्य विभाग की टीम ने न्यू लक्ष्मी सेल्स कॉलेज रोड नीमच सिटी से एक नमूना ओएसिस पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पैक व एक नमूना आरो पैकेज ड्रिंकिंग वाटर, निशा दूध पार्लर एंड प्रोविजन इंदिरा नगर विस्तार से एक नमूना बिक्लेरी पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पैक व एक नमूना आदिक्य पैकेज ड्रिंकिंग (आदिका पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर), रिदम एजेंसी विकास नगर से एक नमूना शुद्धम पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पैक, विष्णु एजेंसीज (ब्रजवासी मिष्ठान) से एक नमूना मुरैना गजक पैक व सुशील एंटरप्राइजेज मूलचंद मार्ग से एक नमूना रघुश्री प्रीमियम घी पैक के लिए गए।जिनको जांच हेतु इंदौर व भोपाल प्रयोग शाला को भेजा जाएगा।जांच रिपोर्टे प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Top