नीमच। नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुप्रसिद्ध चमत्कारी हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर शनिवार रविवार की मध्य रात्रि में एक बार फिर 2 बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोरों की यह घटना मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है,जिसमे दो चोर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे है।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि में जीरन थाना प्रभारी मौके पुलिस सहित मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर बीती रात्रि में 2 बजे के लगभग मंदिर में घुसे थे। जहा दो बदमाशो ने दान पेटी से लगाकर चांदी के छत्र,चांदी के कुंडल और चांदी का गोटा चुराया, घटना के 10 मिनटबाद ही पुजारी की नींद खुली तो बदमाश रेलवे ट्रैक की तरफ से भाग निकले। इसके बाद मंदिर पुजारी सहित ग्रामीणों ने घटना की सूचना जीरन पुलिस को दी। जिस पर जीरन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रात्रि में ही बदमाशों की तलाश शुरू की गई।