नीमच । भारत की सबसे प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड में किया जा रहा है।जिसके अर्न्तगत जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 से 14 फरवरी 2025 तक देहरादुन (उत्तराखण्ड) में किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों की चयनीत पुरूष एंव महिला वर्ग की टीमें भाग लेगी।उक्त प्रतियोगिता में म.प्र की चयनीत पुरूष एंव महिला वर्ग की 10 खिलाड़ियों की जूडो टीम भी भाग लेगी। म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन एंव म.प्र. जूडो एसोसिएशन ने नीमच के भरत सिंह कुमावत कों म.प्र.जूडो टीम का टीम मैनेजर नियूक्त किया है। इनके मार्गदर्शन में म.प्र.जूडो टीम राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी।नीमच के लिए बडे़ गर्व की बात है की भारत की सबसे प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता राष्ट्रीय खेलों हेतु नीमच शिक्षा विभाग से पहली बार भरत सिंह कुमावत व्यायाम शिक्षक शा.बा.उ.मा.वि.क्र 2 नीमच कों म.प्र.जूडो टीम का टीम मैनेजर नियूक्त किया है।श्री कुमावत को म.प्र.जूडो टीम का टीम मैनेजर नियूक्त होने पर म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन के सचीव दिगविजय सिंह,ओम सोनी म.प्र. जूडो एसोसिएशन के सचिव नरेश टटवाडे, टैक्नीकल चैयरमैन कुरुष दिनषा, जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय ,शा.बा.उ.मा.वि.क्र 2 नीमच के प्राचार्य ओ.पी. बंसल सहीत विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो,व्यायाम शिक्षको सहित स्टाफ सदस्यों परिजनो ,इष्टमित्रों नें बधाई देतें हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।