logo

दशहरा मैदान को खेलों के लिए सुरक्षित रखने की मांग,खेल एसोशिएशन ने सोपा ज्ञापन

नीमच। दशहरा मैदान को खेलों के लिए सुरक्षित रखने की मांग को लेकर बुधवार को खेल एसोशिएशन के सदस्यों ने नपा अध्यक्ष,नपा सीएमओ ओर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा,जिसमें बताया गया कि नीमच शहर को फुटबाल एवं क्रिकेट खेल से जाना जाता है।नीमच में मात्र दो ऐसे मैदान है जिनपर खेल गतिविधि हमेशा चलती रहती है। सागर मंथन डॉ.राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम एवं दशहरा मैदान दोनों मैदानों पर आये दिन फुटबाल एवं क्रिकेट कि प्रतियोगिता आयोजित होती है। दोनों ही खेल मैदान नगरपालिका नीमच के अधिन आते है। दशहरा मैदान पर हाल ही में गणतंत्र दिवय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है और स्वतंत्रता दिवस पर भी फुटबाल का आयोजन दशहरा मैदान पर होता है।दशहरा मैदान पर कोई भी निजी प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम नही करवाया जाये ओर नाही उन्हें परमिशन दी जाए।सागर मंथन इन कार्यक्रमों के होने से मैंदान कि स्थिती बहुत खराब हो जाती है मैंदान खेलने लायक नहीं रहता है। साथ ही प्रतिदिन फुटबाल और क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रेक्टिस के लिए मैदान उपलब्ध नहीं हो पाता है।दिए गए अवेदम में मांग की गई है कि दशहरा मैदान पर किसी भी प्रकार के मैला या प्रदर्शनी लगने कि अनुमति प्रदान नहीं करने का आदेश पारित किया जाए।केवल सरकारी कार्यक्रमों को ही अनुमति प्रदान कि जावे।

Top