logo

स्वेटर पाते ही विद्यार्थियों के खिले चेहरे,एयु बैंक ने किया नि:शुल्क 40 स्वेटर का वितरण,

नीमच। सीएम राइज कन्या शाला विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को  शीतलहर एवं सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क 40स्वेटर एयू बैंक नीमच द्वारा वितरण किए गए स्वेटर प्राप्त करते ही  विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई और उनके चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर एयू बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव सकलेचा, शुभम पाटीदार, शंकर अहीर, मनिष पाटीदार,जल सेवक‌ ओमप्रकाश अग्रवाल (गोयल)तेल वाले,कैंट थाने में पदस्थ आरक्षक उमेश चौहान, सेवा निवृत्त नगर पालिका अधिकारी अशोक पाटीदार,कन्या विद्यालय के प्राचार्य किशोर जैन सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।

Top