logo

हरक्याखाल बालाजी मंदिर पर हुई चोरी का पर्दाफाश, अंतर राजिय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,4 आरोपी नामजद मंदिर से चोरी गए चांदी के छत्र आभूषण व नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त

नीमच।  नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरक्याखाल बालाजी मंदिर पर एक व दो फरवरी की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाली अंतर राज्य गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरों के कब्जे से चोरी गई सामग्री भी जप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 व2 फरवरी की मध्य रात्रि में हरक्याखाल बालाजी मंदिर पर चोरी की वारदात हुई थी जिसमें हरक्याखाल बालाजी संकट मोचन मंदिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण पिता रतनलाल शर्मा निवासी हरक्याखाल द्वारा पुलिस थाना जिरन पर लेखी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को शाम वे पूजा पाठ कर करीब 9:30 बजे मंदिर के कपाट बंद कर ताला लगाकर सोने के लिए अपने घर चले गए थे रात करीब 2:00 बजे के लगभग उनके लड़के दिनेश ने उन्हें फोन लगाकर बताया कि बालाजी मंदिर में चोरी हो गई है फिर वह लोग मंदिर गए और देखा तो मंदिर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था तथा दोनों अंदर के लाकर के ताले भी टूटे हुए थे अंदर जाकर देखा तो बालाजी महाराज का मुकुट बालाजी महाराज के ऊपर लगे छत्र बालाजी महाराज के खड़ाऊ दान पत्र की थाल चांदी का मुखौटा माता रानी की तलवार चांदी की गदा और दान पत्र में रखी नगदी चोरी हो गई है उक्त घटना पर पुलिस थाना जीरन में अपराध क्रमांक 34/ 25 धारा 33(4) 305 ए बी एन एस 2023 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक भूरालाल भभ्मर रामपाल सिंह और साइबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विशेष टीमों का गठन किया जाकर प्रकरण में पतारसी हेतु आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष के आधार पर प्रतापगढ़ एवं सलूंबर राजस्थान के अंतर राज्य गैंग के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई पुलिस टीम द्वारा गैंग के आरोपी खानू लाल मीणा एवं मोहन मीणा निवासी ग्राम माता सुला जिला सलूंबर राजस्थान को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए दोनों आरोपियों द्वारा अपनी गैंग के चार अन्य सदस्य रोहित  लक्ष्मण मीणा महेंद्र मीणा एवं राजू मीणा के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी कारु लाल मीणा एवं मोहन मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल एवं मंदिर के दान पात्र में से चुराई गई 11000 की राशि और आरोपियों के निशान देही से ग्राम दास का गुड़ा निवासी महेंद्र मीणा एवं राजू मीणा के घर से मंदिर से चुराए गए चांदी के छत्र खड़ाऊ मुखौटा गधा सहित चोरी गई अन्य सामग्री जप्त की गई। पुलिस ने उक्त घटना में आरोपी खानू लाल पिता भेरूलाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी कुमारिया फला माता सुलह जिला सलूंबर और मोहन पिता अमर मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी कुमारिया फला को गिरफ्तार किया है वही इस घटना में महेंद्र पिता धर्म मीणा निवासी दास का गुड़ा थाना दरियाबाद जिला प्रतापगढ़ और बनिया उर्फ राजू पिता धर्म मीणा निवासी दास का गुड़ा थाना दरियाबाद जिला प्रतापगढ़ जो कि गुजरात में भी आरोपी हैं जिन्हें गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है उपरोक्त आरोपों गुजरात की ओर भाग रहे थे वही इस घटना में रोहित पिता भवरलाल लबाना निवासी कुता थाना दरियाबाद जिला प्रतापगढ़ लक्ष्मण पिता भेरूलाल मीणा निवासी महू मंडेवाल थाना दरियाबाद जिला प्रतापगढ़ फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक भूरालाल भाबर सहायक उप निरीक्षक रामपाल सिंह प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे प्रधान आरक्षक सौरभ सिंह सिंगर प्रधान आरक्षक सिनाम प्रधान रक्षक लक्ष्मी नारायण प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह आरक्षक वी विक्रम धनगर आरक्षक कुलदीप सिंह आरक्षक लखन प्रताप सिंह आरक्षक अर्जुन आरक्षक विजयपाल आरक्षक ईश्वर धर्मेंद्र आरक्षक महेश जाट एवं सैनिक प्रकाश नागदा का सारणी योगदान रहा।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: