नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनै वाले जैतपुरा फंटे पर बीती रात सड़क पार करने के लिए खड़ी कार को एक ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मारदी जिसके बाद ट्रक भी पलटी खा गया इस हादसे में ट्रक ओर कार में सवार 5 लोग घायल हो गए,जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।वही हादसे में ट्रक ओर कार बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गए।जिला अस्पतल से मिली जानकारी के अनुसार निहारिका पिता सत्यनारायण लखेरा उम्र 20 वर्ष,राजकुमार पिता फकीरचंद लखेरा उम्र 35 वर्ष,सत्यनारायण पिता भागीरथ लखेरा उम्र 45 वर्ष सभी निवासी मनासा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मनासा से नीमच आ रहे थे।इसी दौरान जेतपुरा फंटे के यहां क्रासिंग के समय एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।इसके बाद ट्रक पलटी खा गई। दुर्घटना में कार में सवार निहारिका सत्यनारायण लखेरा उम्र 20 वर्ष,राजकुमार राजकुमार फकीरचंद लखेरा उम्र 35 वर्ष सत्यनारायण भागीरथ लखेरा उम्र 45 वर्ष तीनों निवासी मनासा और ट्रक चालक तथा उसका साथी विक्रम पिता भाग सिंह राजपूत ओर राजेंद्र पिता खुवार राजपूत निवासी नीम का थाना राजस्थान घायल हो गए।जिन्हें जिला अस्पताल उपचार हेतु लाया गया है। यहां से राजकुमार फकीरचंद लखेरा को उदयपुर रेफर किया गया।