नीमच। आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता महासंघ ने आशाओं की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा,जिसमे सागर मंथन को बताया गया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन देश में लगभग 11 लाख आशा वर्कर्स एवं लगभग 1 लाख आशा सुपरवाईजर कार्यरत हैं इसमें से मध्यप्रदेश में लगभग 85 आशा वर्कर्स एवं आशा सुपरवाईजर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी सर्वे टीकाकरण,स्वच्छता,जच्चा-बच्चा देखभाल संस्थागत प्रसव कराने के अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित 4 दर्जन से अधिक पदों में कार्य करती है जिसके लिए इन्हे कोई मानदेय अथवा वेतन नहीं दिया जाता बल्कि अल्प प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है।महासंघ द्वरा दिए गए ज्ञापन में बताया गया किमोबाइल संबंधी कार्य से हमारी आशा बहनों पर अतिरिक्त भार पड़ा है क्योंकि आशा बहनों के पास अच्छी क्वालिटी का मोबाइल नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों में कई बहने पांचवी तक पड़ी हैं अधिकांश आशा बहने कम पढ़ी लिखी होने से यह कार्य करने में असमर्थ है।कई आशा बहने निजी खर्चे से कम्प्यूटर ऑपरेटर को बुलाकर आयुष्मान कार्ड बनवा रही है याअपने परिवार के बच्चों से यह कार्य पूर्ण करवा रही है जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई नहीं होने से उनका भविष्य खराब हो रहा है।निक्षय आई.डी. और आभा आई.डी. जैसे अतिरिक्त कार्यभार पर तत्काल रोक लगाई जाये। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जाने वाली दण्डात्मक कार्यवाही पर भी रोक लगाई जाये।अधिकारियों के कठोर व्यवहार पर भी महासंघ द्वारा आपत्ति जताई गई है।वर्तमान में पिछले दो वर्षों से बनाये गये आयुष्मान कार्ड की मानदेय राशि का भुगतान भी तत्काल किया जाये। सागर मंथन पिछले एक वर्ष से आशा बहनों का जो मानदेय कट-कटकर आ रहा है उसको भी तत्काल प्रभावसे प्रदान किया जाये।प्रतिमाह एक से पांच तारीख तक नियमित मानदेय भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए।ओर मोबाइल संबंधी कार्य पर तत्काल रोक लगाकर अन्य विभागीय कर्मचारियों से यह कार्य पूर्ण करवाया जावे।क्योंकि मोबाइल संबंधी कार्य से आशा बहनों का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा हैं तथा जो रूटिन का कार्य है उस पर भी वह अच्छी तरह से ध्यान नहीं दे पा रही है। इसलिये इस कार्य को तत्काल बंद करे। यदि ऐसा नहीं होता है तो महासंघ के द्वारा लगातार आंदोलन और प्रदर्शन किया जायेगा।