नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली अम्बेडकर काॅलोनी में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई,जब यहां के निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति ने अपने बड़े भाई के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जिला अस्पताल चैकी से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील पिता रामअवतार कैथवास उम्र 53 वर्ष मूल निवासी आंबेडकर काॅलोनी वर्तमान निवासी बांसवाड़ा ने शनिवार को अपने बड़े भाई बाबूलाल कैथवास के घर किचन में छत पर लगे कड़े के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस द्वरा म्रतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा गया है।वही मामले पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया हैं।बताया जा रहा है कि, मृतक सुनील कैथवास प्रतापपुर बांसवाड़ा में किराये के माकन में रहता था, और आरा मशीन का काम करता था, वह अपने बड़े भाई के यहां कुछ दिन पहले ही आया था।