logo

कलेक्टर कार्यालय में वन स्टाफ़ सेंटर का जागरूकता कार्यक्रम हुवा आयोजित 

नीमच।महिलाओं पर हो रहे हिंसा और अत्याचार से पीड़ित महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग व शासन के द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है उक्त वन स्टॉप सेंटर में हिंसा ग्रस्त शोषित पीड़ित सभी महिलाओं को आश्रय प्रदान किया जाता है इस आशय की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए वन स्टॉप सेंटर नीमच की टीम के द्वारा मंगलवार को नीमच जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर गेट के सामने पोस्टर बैनर के माध्यम से दूरदराज से जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों को जागरूक किया गया साथ ही उन्हें यह जानकारी दी गई कि वन स्टॉप सेंटर किस तरह से कार्य करता है किस तरह की सुविधा यह उपलब्ध कराता है इन तमाम विषयों के बारे में हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी लोगों को दी गई गौरतलब है कि नीमच में वन स्टॉप सेंटर विगत कई वर्षों से कार्य कर रहा है और समय-समय पर पीड़ित शोषित महिलाओं को आश्रय देने का कार्य भी वन स्टॉप सेंटर के द्वारा किया गया है उसी कड़ी में वन स्टॉप सेंटर के कार्यकलापों को प्रचारित एवं प्रसारित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 

Top