नीमच। नीमच जिला चिकित्सालय के दवा वितरण केंद्र पर अतिरिक्त दवा मांगने की बात को लेकर मरीज व परिजन द्वारा दवा वितरण केंद्र के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई जिसके विरोध में सोमवार को जिला अस्पताल के कर्मचारी अस्पताल में एकत्रित हुए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर एसपी और जिला चिकित्सालय के अधिकारियों के नाम एक ज्ञापन सिविल सर्जन महेंद्र पाटील को सोपा। दिए गए ज्ञापन में सागर मंथन को बताया गया कि दिनांक 08/02/2025 प्रातः 9:45 बजे पूजा पति दिलीप सिंह निवासी श्रीनाथ नगर नीमच द्वारा दवा वितरण केन्द्र पर दवाई लेने आई थी उक्त मरीज को स्टाफ द्वारा दवाई वितरीत की गई एवं समझाया गया परन्तु मरीज के द्वारा पर्ची के अतिरिक्त दवाई की माँग की गई जिस पर स्टॉफ ने समझाया की आप डॉक्टर से दवाई लिखवाकर लाये परन्तु महीला द्वारा स्टॉफ से बहस की और गाली गलोच करने लगी तथा चप्पल से मारपीट करने लगी कुछ समय पश्चात् उसके पति और महिला दोनो दवा वितरण पर आये और वहाँ ड्यूटि कर रही महिला स्टॉफ को धक्का देकर पुरूष स्टॉफ के साथ मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी।विवाद होते देख वहा उपस्थित लोगो ने बीच बचाव किया।इस घटना क्रम का सम्पूर्ण सीसीटीवी विडियों भी मोजूद है जिसे ज्ञापन के साथ संलग्न किया गया। दवा वितरण केन्द्र के स्टॉफ द्वारा 24 घंटे ड्यूटि की जाती है इस घटना से स्टॉफ में भय का माहौल है ज्ञापन में मांग की गई है कि स्टॉफ की सुरक्षा का इंतजाम तथा संबंधित के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए।