नीमच। पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 11.02.2025 को सेफ इन्टरनेट दिवस के परिपेक्ष्य में समाज में सायबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 01/02/2025 से दिनांक 11/02/2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन(भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस थानों में पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज में छात्र-छात्राओं और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को सायबर फ्रॉड से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था।आज दिनांक 11.02.2025 को चाईम्स एविऐशन ऐकेडमी में 11 दिवसीय सेफ क्लिक अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार सिह द्वारा टेनि पायलेट्स को लोन एप, डेटिंग एप से होने वाले स्कैम्स, सेफ इन्टरनेट टिप्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया द्वारा द्वारा टेनि पायलेट्स को मोबाईल एप्प परमिशन, डिजिटल अरेस्ट, केवायसी फ्राड आदि संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई। नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन द्वारा टेªनी पायलेट्स को यूपीआई स्कैम्स, ओटीपी फ्राड, लॉटरी फ्राड, केशबेक फ्राड की जानकारी दी जाकर सायबर फ्राड होने के मुख्य कारण लालच एवं डर के बारे में बताकर जागरूक किया। 2017 बैच पुलिस अधिकारी तरंग बंसल द्वारा टेªनी पायलेट्स एआई, डीप फेक, डाटा थेप्ट, इन्वेस्टमेन्ट स्कैम्स, सोशल मिडिया अपराध, हनीट्रेप आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान चाईम्स एविऐशन ऐकेडमी के चीफ इन्स्ट्रक्टर कैप्टन दीपक चंद्रा, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक उर्मिला चौहान, थाना प्रभारी नीमचकैण्ट निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान, थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेश अवस्थी, थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक बी.एल.भाभर, थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक शिवकुमार यादव, थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक शब्बी मेव, थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक कारूलाल पटेल, निरीक्षक उमेश यादव, निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत, सायबर सेल नीमच टीम, पत्रकारगण एवं मीडियाकर्मी, टेªनी पायलेट्स एवं एविऐशन स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन विष्णु परिहार द्वारा किया गया।अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11.02.2025 को थाना नीमचकैण्ट अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल नीमच, थाना नीमचसिटी अंतर्गत शासकीय माध्यम विद्यालय रावण रूण्डी, थाना रतनगढ अंतर्गत ग्राम लुहारिय जाट, ग्राम निलिया, शासकीय माध्यमिक स्कुल ग्राम आलोरी गरवाड़ा, थाना कुकड़ेश्वर अंतर्गत थाना परिसर कुकड़ेश्वर, थाना रामपुरा अंतर्गत गर्ल्स कॉलेज रामपुरा में सोशल मिडिया अपराध, सायबर फ्राड की जानकारी एवं बचाव संबंधी पोस्टर एवं पेम्पलेट्स वितरित कर ग्राम चौपाल एवं जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं, आमजन को जागरूक किया गया। कार्यक्रमों के दौरान छात्रों, महिलाओं, आमजनों एवं वृद्धजनों को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने, किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी, बैंक खाता, आधार कार्ड आदि शेयर नहीं करने, मजबुत पासवर्ड बनाने, ऑनलाईन पेमेन्ट एवं बैंकिंग लेनदेन केवल सुरक्षित एवं अधिकारिक वेबसाईट एवं एप्स पर ही करने, सायबर शरारतों, सोशल मिडिया पर किसी भी तरह के भड़काउ या अपमानजनक टिप्पणी या पोस्ट नहीं करने, स्वंय जागरूक होने एवं अपने परिवार, मित्रों एवं सहयोगियों को भी सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने का संकल्प दिलाया जाकर सायबर सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई।