नीमच। मंडी में लहसुन बिन कर अपनी आजीविका चलाने वाली गाडोलिया समाज की महिलाएं मंगलवार को बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने मंडी में प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एक आवेदन प्रस्तुत किया। दिए गए आवेदन में महिलाओं ने बताया कि वह सभी महिलाएं ग्वालटोली गाडोलिया बस्ती की निवासी हैं और मंडी में लहसुन बिन कर खरीद कर गली मोहल्ले में बेचने का कार्य करती है और उसी से आजीविका चलती आई है परंतु वर्तमान में अब नई मंडी चंगेरा में स्थानांतरित की गई है जिसमें अब हम महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिससे हमारी आय का साधन भी बंद हो गया है परिवार का भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है वहां के कर्मचारियों द्वारा लाइसेंस बनाने हेतु 3 लाख से अधिक की राशि मांगी जा रही है जो हमारे पास नहीं है ऐसे में हमें मंडी में प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की जाए ताकि हम हमारा व परिवार का भरण पोषण कर सके।