नीमच। नीमच जिले के ग्राम दड़ोली में मात्र 3 किलोमीटर की सड़क जो बरसों से कच्ची है और ग्रामीण उसे बनाने की मांग करते आ रहे हैं बताया जा रहा है कि यहां सड़क निर्माण में वन विभाग बाधक बन रहा है और अनुमति नहीं देरहा है जिसके कारण गांव में सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर मंगलवार को ग्राम दड़ोली के निवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम दड़ोली से अंबा माता तक कच्ची सड़क बनी हुई है जिससे आने-जाने में धूल उड़ाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है बरसात के मौसम में इस रास्ते पर भारी कीचड़ हो जाता है जिससे प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती है और ऐसे समय में यदि कोई बीमार पड़ जाता है तो उक्त रास्ते से आना-जाना भी दूभर हो जाता है इस मार्ग की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है परंतु वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण की अनुमति नहीं दी जा रही है जिस से लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी इस मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। यह सड़क अंबा कन्या खेड़ी हरिपुरा लपिया सहित अन्य गांवों को जोड़ती है यदि उक्त सड़क का निर्माण बारिश के पूर्व हो जाता हैसागर मंथन तो सभी ग्राम वासियों को उक्त सड़क से आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 25 फरवरी तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो ग्राम पंचायत दड़ोली वासियों द्वारा नीमच सिंगोली मार्ग पर जाम और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।