नीमच। नीमच जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सुवाखेड़ा में क्षतिग्रस्त टंकी से दुर्घटना होने की संभावना को लेकर मंगलवार को ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम सुआ खेड़ा के बावड़ी मोहल्ले में पानी की टंकी बनी हुई है जो काफी पुरानी होकर जर्जर हो चुकी है और उक्त टंकी से ही पूरे गांव को पानी वितरित होता है सागर मंथन परंतु टंकी क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह टंकी में से पानी भी लीकेज हो रहा है उक्त क्षतिग्रस्त टंकी कभी भी गिर सकती है और बड़ी जनहानि हो सकती है क्योंकि यह टंकी रिहाइसी इलाके में है और पानी की टंकी के आसपास लोग निवास करते हैं ऐसी स्थिति में क्षतिग्रस्त टंकी को हटाया जाकर नई टंकी का निर्माण किया जाए।