logo

दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने दिव्यांगों की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

नीमच। दिव्यांग जनों की पेंशन 600 रु प्रति माह से बढ़कर 1500 रु प्रति माह करने की मांग सहित अन्य 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मंगलवार को दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा स्थानीय रेड क्रॉस भवन से वाहन रैली निकाली गई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची।जहा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा गया। दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि दिव्यांगों को प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन 600 से बढ़कर 1500 की जाए, नीमच जिले में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का सागर मंथन निर्माण तत्काल प्रभाव से किया जाए, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की आवंटित जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए,मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए आवंटित जमीन पर तत्काल तार फेंसिंग कर बाउंड्री वॉल बनाई जाए, दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांग जन कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाए, अन्य सभी बोर्ड की तरह दिव्यांगजन कल्याण बोर्ड बनाया जाए, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में रिक्त पदों पर भर्ती के चयनित हुए उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति दी जाए,मूक बधिर दिव्यांगजनों को शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु डॉक्टर और टेक्नीशियन तत्काल उपलब्ध कराया जाए, प्रदेश में अभियान चला कर दिव्यांग जनों के बीपीएल कूपन बनाया जाए, दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए, सागर मंथन ज्ञापन में दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने चेतावनी दी है कि यदि 21 फरवरी तक उपरोक्त मांगों का निराकरण कर हमें अवगत नहीं कराया जाता है तो 24 फरवरी सोमवार से संस्था के सदस्य भोपाल के नीलम पार्क में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।

Top