नीमच। नीमच जिले की ग्राम गोठड़ा पंचायत में नई आबादी निवासी भील परिवार के लोग शासन की योजनाओं से वंचित है साथ ही मूलभूत सुविधाओं का भी यहां अभाव है जिसको लेकर मंगलवार को भील समाज के लोग बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सोपा।दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वे समस्त ग्रामीण नई आबादी गोठड़ा के निवासी हैं गांव में शासन की कोई भी योजना जिसमें शौचालय पेयजल सामुदायिक भवन और अन्य सुविधाएं नहीं है इसके अतिरिक्त यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है गांव में एकमात्र हैंडपंप है जिससे ग्रामीण पानी लेते हैं परंतु गर्मी के दिनों में वह भी सुख जाएगा जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या उत्पन्न होगी गांव में कई लोगों को अब तक नहीं वृद्धा पेंशन शुरू हुई है और ना ही विधवा और ना अन्य शासन की योजनाएं प्राप्त हो रही है कई बार पंचायत पर भी इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है इधर उधर भटकाया जाता है।