logo

वृहद गुरुकुल स्थापना की मांग,वैष्णव बैरागी समाज ने विधायक,नपा अध्य्क्ष ओर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। वैष्णव बैरागी समाज द्वरा जिले में वृहद गुरुकुल की स्थापना की मांग को लेकर विधायक दिलीप सिंह परिहार,जिलाधीश हिमांशु  चंद्रा,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा को ज्ञापन सोपा।जिसमे बताया कि श्री वैष्णव बैरागी समाज नीमच के ग्रामों में हजारों परिवार निवासरत हैं और मंदिर की पूजा अर्चना करते हैं।जिले में निवासी समाज बंधु नीमच जिला स्तर पर वृहद गुरुकुल की स्थापना करना चाहते हैं, जिससे कि समाज के वरिष्ठ भागवताचार्य द्वारा सनातनी संस्कृति के साथ-साथ,पूजा अर्चना के मत्रों की शिक्षा हेतु प्रशिक्षण देकर युवा पीढ़ी को जोड़ा जा सकता हैं।विश्व की सबसे पुरानी सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए हम आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कृति शिक्षा देकर जीवित रखना चाहते हैं। इस संदर्भ में समाज जनो द्वारा विधायक दिलीप सिंह परिहार व नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा से मिलकर विषय पर विस्तृत चर्चा की तथा दोनों ही जन् प्रतिनिधियों द्वारा गुरुकुल एवं छात्रावास के लिए भूमि आवंटित करने हेतु आश्वासन दिया। साथ ही समाज द्वारा की गई पहल को सराहनीय बताया। वैष्णव बैरागी समाज द्वरा जिलाधीश  के नाम ज्ञापन अनु विभागीय  अधिकारी संजीव साहू को सोपा गया। उनके द्वारा भी उक्त विषय पर संबंधितों से चर्चा कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर वैष्णव -बैरागी समाज के फूलचंद बैरागी,भानुप्रिया बैरागी, दिनेश बैरागी,सुनील बैरागी,दिनेश बैरागी, विष्णु दास बैरागी, अशोक बैरागी, देवकिशन बैरागी किरण बैरागी उपस्थित रहे।

Top