logo

न्यायालय परिसर में लगा स्वास्थ परीक्षण शिविर,अभिभाषक व न्यायिक कर्मचारियों ने लिया लाभ

नीमच। न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ द्वारा शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के सहयोग से किया गया।इस शिविर में अधिवक्ताओं और‌ न्यायिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जिला चिकित्सालय और टीम के द्वारा जांच कर परामर्श दिया गया।जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर मनीष यादव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रहे निरोग्यम नीमच अभियान की कड़ी में जिला अभिभाषक संघ का यह सराहनीय प्रयास है।शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष जोशी ने बताया कि आज शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, चेस्ट का एक्स-रे और ब्लड की संपूर्ण स्क्रीनिंग निशुल्क की जा रही है। जिससे अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहेगी। नीमच के जिला न्यायालय परिसर में आयोजित शिविर में करीब 400 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण की जांच हुई है।उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी जिला अभिभाषक संघ द्वारा स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया था।

Top