नीमच। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपी के जवानों और अधिकारियों ने शुक्रवार को 14 फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।पुलवामा हमले में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सीआरपीएफ के 40 अमर शहीदों के सम्मान में शुक्रवार की शाम को सीआरपीएफ कैम्पस नीमच में कैन्डल मार्च निकाला गया एवं ‘शौर्य स्थल’ पर पहुच कर अमर शहीदों को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान कैंपस के सभी अधिकारी,जवान एवं परिजन मौजूद रहे।शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर सबसे घातक हमलों में से एक हमले की छठी वर्षगांठ थी.बता दें कि,14 फरवरी 2019 वेलेंटाइन डे के दिन भारत ने अपने 40 वीर बहादुर जवानों को खो दिया.इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला हुआ,जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।आतंकी हमले में देश के वीर 40 जवान शहीद और 35 से अधिक घायल हो गए,जो इतिहास के सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक था.यह दिन सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है.