नीमच। नीमच में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी शनिवार से प्रारंभ हो गई हैं।जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2137 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। शहर में स्प्रिंगवुड स्कूल,केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1,कार्मल कॉन्वेंट और एसएसवीएम विकासन गर केंद्र बनाए गए हैं। मनासा में कार्मल कॉन्वेंट,ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल और नवोदय विद्यालय रामपुरा तथा जावद ब्लॉक में सुप्रीम एकेडमी रतनगढ़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जा रही हैं।शनिवार को कक्षा 10 वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का हुआ,जबकि विज्ञान का पेपर 20 फरवरी और सामाजिक विज्ञान का 25 फरवरी को होगा।इसी प्रकार शनिवार को कक्षा 12 वीं का पहला पेपर शारीरिक शिक्षा का हुआ। आगामी परीक्षाओं में 21 फरवरी को भौतिक विज्ञान 27 फरवरी को रसायन विज्ञान,11 मार्च को अंग्रेजी और 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। परीक्षाओं का समापन 4 अप्रैल को मनोविज्ञान के पेपर के साथ होगा।सरस्वती शिशु मंदिर नीमच की प्राचार्य कविता जिंदल ने बताया कि सीबीएसई के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। परीक्षा कक्षों में रंगीन वस्तुएं ले जाने पर प्रतिबंध है और प्रत्येक विद्यार्थी की जांच की जा रही है। सभी परीक्षा कक्षों में कैमरे लगाए गए हैं और विद्यार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।