logo

बोलेरो की टक्कर से नील गाय की मौत,बोलेरे सवार भी हुए घायल,कार हुई क्षति ग्रस्त

नीमच। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मैडम  मंगल गार्डन के समीप नीमच-रामपुरा रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक एमपी 44 सीबी 2504 के चालक ने नीलगाय को जोरदार टक्कर मारदी, इस हादसे में नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बोलेरो में सवार कई लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल मनासा हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कीगई।बताया जा रहा है कि बोलेरो किसी कंपनी की थी,हादसे के चलते सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी रहा।

Top