नीमच।आरोग्य भारती जिला नीमच द्वारा निजी चिकित्सालय में सी.पी.आर. प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर आपात स्थिति में जीवन बचाने का प्रशिक्षण दिया गया।आरोग्य भारती स्वयंसेवी संगठन है जो विगत 22 वर्षों से आरोग्य के क्षेत्र में कार्यरत है । संस्था का मूल मंत्र है , “मेरा स्वास्थ्य मेरा उत्तरदायित्व है एवं कार्यप्रणाली है “मैं स्वस्थ - मेरा परिवार स्वस्थ- मेरा गाँव स्वस्थ-मेरा राष्ट्र स्वस्थ” ।आरोग्य भारती के इन्हीं उद्देश्यों हेतु विभिन्न आयामों के तहत नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।आरोग्य भारती की नीमच जिला इकाई के अध्यक्ष अजय भटनागर एवं नीमच नगर अध्यक्ष पारस जैन(कलकत्ता वाले) के सक्रिय नेतृत्व में नीमच अंचल के आमजनों के आरोग्य हेतु नियमित गतिविधियाँ संचालित एवं आयोजित की जा रही हैं ।
आरोग्य भारती जिला नीमच इकाई द्वारा निकी चिकित्सालय में आयोजित सी.पी.आर. का प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरोग्य भारती मालवा प्रांत के प्राथमिक उपचार प्रमुख ,वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आशीष जोशी द्वारा जीवनरक्षक प्रणाली- सी.पी.आर.( Cardio Pulmonary Resuscitation )का स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि ,अचानक उत्पन्न हुई इस विपदा में संयम एवं धैर्य बनाए रखते हुए , रोगी के प्राथमिक परिक्षण को कैसे करना, कैसी मदद माँगना तथा स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से कैसे सी.पी.आर करते हुए रोगी की जान बचाने का प्रयास करना चाहिए ।सी.पी.आर का महत्व एवं इसकी कार्यप्रणाली का विस्तार से वर्णन के साथ ही हर स्वयंसेवक द्वारा सी.पी.आर के विशेष मैनिक्विन (माडल) पर संपूर्ण प्रक्रिया को सीखा । डॉ. जोशी द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों की जिज्ञासा का समाधान भी किया गया , साथ ही अन्य अकस्मात प्रस्तुत होनी वाली आपात परिस्थितियों में क्या क्या करना चाहिए , इसकी भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। सभी स्वयंसेवकों द्वारा अपने परिवार के सदस्यों एवं अपने मित्रों को भी इस महत्वपूर्ण प्रणाली के महत्व एवं इसे सीखने हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया गया । प्रशिक्षण के आरंभ में ॐ ध्वनि पश्चात् श्रीमती निकिता सिंहल द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया । डॉक्टर आशीष जोशी द्वारा धन्वंतरि स्तवन का पाठ किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आशीष सोनी सचिव आरोग्य भारती नीमच जिला इकाई, द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में बालकृष्ण सोलंकी , योग प्रमुख, आरोग्य भारती नीमच जिला इकाई द्वारा शांति मंत्र का पाठ किया गया ।उक्त अवसर पर मालवा प्रांत अध्यक्ष डॉ विष्णुसेन कछावा,डॉ. सुरेंद्र सिंह शक्तावत, दुर्गाशंकर कोली, संदीप खाबिया, डॉ. राजकुमार मालानी, सुरेंद्र गुर्जर, लक्ष्मी कटारिया आदि उपस्थित रहे।