logo

लोन दिलाने के नाम पर हस्ताक्षर करा कर किसान और खेत मालिकों से की जा रही धोखाधड़ी,जमीन की रजिस्ट्री भी होचुकि कम्पनी के नाम,अब न्याय को भटक रहे पीड़ित

नीमच। नीमच जिले की मनासा तहसील में इन दोनों जमीनों का खेल चल रहा है जहां लोन दिलाने के नाम पर बिचौलियों द्वारा किसानों व खेत मालिकों की जमीन पर हस्ताक्षर कराकर जमीनों के सौदे किए जा रहे हैं और कंपनियों के नाम रजिस्ट्री भी हो चुकी है यही नहीं पीड़ितों के खातों से दलालों द्वारा राशि भी निकाल ली गई है।जिसको लेकर मंगलवार को पीड़ित पक्ष आजाद समाज पार्टी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। जहां पीड़ितों भानु प्रताप यादव पिता छितर माल यादव मनासा ओर विकास पिता दीपक भंडारी निवासी मानसा ने आवेदन देकर बताया कि लोन दिलाने का कहकर छल कपट पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए दलाल राकेश राठौर निवासी मनासा, मन्नालाल रावत निवासी सांडिया व कंपनी के एजेंट राजाराम यादव के द्वारा हमलोगों की जमीन स्मार्ट जन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम करा दी गई।जिसकी रजिस्ट्री भी कंपनी के नाम हो चुकी है। हम लोगों की भूमिका ग्राम बड़कुआ मैं स्थित है जिसका सर्वे नंबर 883 और रकबा 1.500 हेक्टेयर व 881 रकबा 1.000 हेक्टेयर है। उक्त दोनों भूमियों की राशि भी राकेश राठौर द्वारा हमे विश्वासः में लेकर खातों में डलवाई गई परंतु हमसे खाली चेक भी मांगे गए और दोनों भूमि मालिकों के खातों से चेक के माध्यम से उक्त राशि 15-15 लाख रुपए राकेश राठौर द्वारा निकाल ली गई। अब राकेश राठौर द्वारा उक्त रशिया 15 -15 लाख रुपए लौटाई नहीं जा रही है।ओर कृषि भूमियों को रजिस्ट्री व उनपर कब्जा भी कंपनी द्वरा कर लिया गया है। भूमि मालिक कौ ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ उचित और वैधानिक कार्रवाई की मांग की है साथ ही भूमि की रजिस्ट्री निरस्त करने व भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की है।

Top