logo

मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर गोकुलधाम कॉलोनी की महिलाएं पहुंची कलेक्टर कार्यालय, सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच जिले की ग्राम पंचायत धनेरिया कला में आने वाली गोकुलधाम कॉलोनी में वहा के निवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं कई बार आवेदन देने के बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है जिसको लेकर मंगलवार को एक बार फिर गोकुलधाम कॉलोनी की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया।दिए गए आवेदन में महिलाओं ने बताया कि वह लोग मूलतः गोकुलधाम कॉलोनी की निवासी हैं और उक्त कॉलोनी में 500 से अधिक मकान है यह कॉलोनी ग्राम पंचायत धनेरिया कला के अंतर्गत आती है जिसमें ना ही नल है ना ही स्ट्रीट लाइट,नही सड़क है और नाही नाली कचरे की समस्या भी बनी हुई है। यहां के रहवासी कॉलोनी में रहने के बाद भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, ऐसी स्थिति में भी पंचायत द्वारा हम क्षेत्रवासियों से टैक्स की मांग की जा रही है जबकि यहां विगत लंबे समय से मूलभूत सुविधा क्षेत्र वासियों को नहीं मिल रही है। दिए गए आवेदन में महिलाओं ने बताया कि यदि समय रहते उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।

Top